पिछोर। पिछोर नगर परिषद में भाजपा और कांग्रेस को बराबर सीटे मिली हैं। यहां भाजपा को 06 सीट और कांग्रेस को 06 सीट मिली हैं। वही 03 सीट निर्दलीय जीत कर आए है। अब यहां अध्यक्ष बनाने के लिए कम से कम 08 पार्षद चाहिए इस कारण यहां निर्दलीय किंग मेकर की भूमिका में है।
वार्ड क्रमांक 01: रवि यादव बीजेपी,वार्ड क्रमांक 02 नेहा इंद्रजीत कांग्रेस,वार्ड क्रमांक 03:इशिता आशीष चौधरी बीजेपी,वार्ड क्रमांक 04:भगवती केवट कांग्रेस,वार्ड क्रमांक 05 ममता कपिल मिश्रा निर्दलीय,वार्ड क्रमांक 06:जाहिदा बेगम कांग्रेस,वार्ड क्रमांक 07:रजनी राजोरिया निर्दलीय,वार्ड क्रमांक 08:कविता विकास पाठक निर्दलीय,वार्ड क्रमांक 09,पूनम सोनी बीजेपी,वार्ड क्रमांक 10 रिचा घावरी बीजेपी,वार्ड क्रमांक 11 प्रकाश आदिवासी,वार्ड क्रमांक 12 रूकमणि प्रजापति बीजेपी,वार्ड क्रमांक 13 सागर बावरी कांग्रेस,वार्ड क्रमांक 14 सौरभ गुप्ता कांग्रेस और वार्ड क्रमांक 15 संगीता अहिरवार विजयी हुए है।