शिवपुरी। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी यूपीएससी की ओर से कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज परीक्षा 17 जुलाई को होगी। इसका टाइम टेबल भी यूपीएससी की वेबसाइट पर जारी हो गया है। पहला पेपर सुबह साढ़े 9 से साढ़े 11 बजे तक होगा। इसमें जनरल मेडिसिन व पीडियाट्रिक्स से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। दूसरे पेपर में सर्जरी, गायनिक सहित अन्य विषयों के सवाल पूछे जाएंगे। 5 जुलाई को प्रवेश-पत्र जारी कर सकते हैं।