खनियाधाना। मुबारकपुर गाँव में आदिवासियों पर दबंगों के जुल्म की पराकाष्ठा हो रही है अब चुनाव में वोट न देने पर उन्हें पीने के पानी को तड़पाया जा रहा है गाँव में यह एलान कर दिया कि कोई भी आदिवासी बस्ती के लोगों को पानी पिलाएगा तो उसे जान से मार दिया जायेगा चुनाव में दबंगों के प्रत्याशी को वोट न देने के कारण गरीब आदिवासियों को पीने के पानी से वंचित करने वाले तत्वों पर कार्यवाही की मांग को लेकर टामकी पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम मुबारकपुर के आदिवासियों ने आज पुलिस अधीक्षक को सहरिया क्रांति के बैनर तले शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस अधीक्षक को की शिकायत में आदिवासियों ने बताया कि हम सभी टामकी पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम मुबारकपुर के अति गरीब सहरिया आदिवासी समुदाय के लोग हैं। हमारी पंचायत से दंगल गुर्जर नामक दबंग चुनाव लड़ रहा था जिसे वोट देने के लिए गोपाल दांगी व टिंकू दांगी हम पर दबाव बना रहे थे लेकिन हमने उसे वोट नहीं दिए तो उसने हमारी बस्ती के पानी के स्त्रोत बंद कर दिए। गाँव में यह एलान कर दिया कि कोई भी आदिवासी बस्ती के लोगों को पानी पिलाएगा तो उसे जान से मार दिया जायेगा
25 जून से मतदान व वोटों की गिनती के बाद हमे पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है हम सभी दूर नदी का गन्दा पानी पीने को विवश हैं जिससे हमे बीमारियों का खतरा है। आदिवासियों ने बताया कि उक्त दबंग अपने आपको पुलिस से मिला बताते हैं और कहते हैं कि पुलिस थाने को जेब में डालकर चलता हूँ ,पुलिस हम पर कोई कार्यवाही नहीं करेगी सभी ने लिखित आवेदन देकर दबंगों पर कार्यवाही की मांग की है
सहरिया क्रांति संयोजक संजय बेचैन का कहना है कि मुबारकपुर के आदिवासी महिला पुरुष आज मेरे पास आये व् अपनी व्यथा बताई है। आदिवासियों के पानी के साधन दबंगों ने कब्जे में ले लिए हैं साथ ही निजी बोर व सरकारी बोर हैण्डपम्प पर भी कब्जा जमा लिया है जिससे पूरी सहरिया आदिवासी बस्ती के लोग पानी को तडप रहे हैं ,मैंने पूरा मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में ला दिया है,दबंगों पर कार्यवाही होना चाहिए।