शिवपुरी। खबर मंगलवार को कलेक्टर ऑफिस में आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई से है। अपनी शिकायत लेकर पहुंचे ग्राम भौराना निवासी फरियादी ने बताया कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत उसने अपनी बहू की गोद भराई के लिए आंगनबाड़ी से मुफ्त मिलने वाला सामान लिया था। जो की साड़ी और घटिया क्वालिटी का है।
फरियादी पीतम पुत्र परसादी जाटव निवासी ग्राम भैराना ने बताया कि उसके लड़के उदय की पत्नी भावना जाटव शासन की ओर से दिया जाने वाला गोद भराई का सामान लेने आंगनबाड़ी में गई। यहां पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रजनी रावत द्धारा बहू व अन्य महिलाओं को घटिया किस्म का पोषण आहार दिया गया जिसमें नारियल सड़ा हुआ व सिंगार का सामान घटिया किस्म का वितरण किया गया। इसलिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की जाए।