शिवपुरी। जिला मजिस्ट्रेट अक्षय कुमार सिंह द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से चार आदतन अपराधियों को जिलाबदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिलों की सीमा से तीन माह के लिए निष्कासित किया है।
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा जारी आदेशानुसार आदतन अपराधी बलवंत पुत्र रामचरन रावत निवासी ग्राम रिझारी थाना तेंदुआ, देवेंद्र पुत्र स्व.रामचरण रावत निवासी ग्राम कैरुआ चौकी मगरौनी थाना नरवर, दिनेश पुत्र लक्खूराम जाटव निवासी ग्राम कनाखेड़ी थाना पोहरी एवं छोटा पुत्र गौरीशंकर शिवहरे निवासी देहरदा गणेश थाना कोलारस को जिलाबदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिले श्योपुर, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, मुरैना व दतिया जिले की सीमा से तीन माह के लिए निष्कासित किया गया है।