मेडीकल कॉलेज के बाहर जमें अतिक्रमण को प्रशासन ने हटाया- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
जिले के नवनिर्मित मेडीकल कॉलेज के बाहर खुलेआम भू माफियाओं ने अतिक्रमण कर यहां दुकाने और केंटीन खोल रखी थी। जिसे लेकर कल जिला प्रशासन की और से नपा सीएमओ शैलेष अवस्थी और यातायात प्रभारी सूवेदार रणवीर सिंह कल मेडीकल कॉलेज पहुंचे। जहां इन अतिक्रमण कारियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए अतिक्रमण हटाने की कहा। उसके बाद भी अगर अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन इस अतिक्रमण को जमींदोज करने का अनाउंसमेंट करके प्रशासन आ गया।

आज 24 घंटे का अल्टीमेटम खत्म होने पर टीम वहां पहुंची तो अधिकतर लोगों ने स्वयं ही अपना अतिक्रमण हटा लिया। उसके बाद बांकी बचे हुए लोगों को प्रशासन ने वहां से हटवाया। इस दौरान सीएमओ नगरपालिका शैलेश अवस्थी, टी आई कोतवाली सुनील खेमरिया,यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव, सूबेदार प्रियंका घोष एवं नगर पालिका वा पुलिस का समस्त स्टाफ मौजूद रहा