शिवपुरी। जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं कितनी खराब हैं, यह कल उस समय देखने को मिला। जब प्रशव उपरांत वार्ड में भर्ती एक प्रसूता रीना पत्नी नफीस कुरैशी निवासी पुरानी शिवपुरी के ऊपर सीलिंग फेन गिर गया। यह तो अच्छा हुआ कि पंखा प्रसूता के हाथ में गिरा जिससे उसे हल्की चोट आई है। जच्चा-बच्चा सुरक्षित है।
जानकारी के अनुसार प्रसूता रीना ने कल सुबह नॉर्मल डिलेवरी से बेटे को जन्म दिया था। प्रसव उपरांत उन्हें वार्ड में भर्ती करा दिया गया। कल शाम 7 बजे के बाद प्रसूता जिस पलंग पर बैठी थी, वहां का पंखा बंद था। इस पर वह उठकर दूसरे पलंग पर चली गई और स्टूल पर सास और मौसी बैठी थीं। रीना अपने नवजात बच्चे को लेकर गोदी में बैठी थी। उसी समय अचानक पंखा गिर गया। जिससे उसके हाथ में चोट आई है।