भ्रष्टाचार का गढ बना शिवपुरी- गुरूद्धारे पर अचानक रोड से निकलने लगी आग, फायर बिग्रेड को बुलानी पड़ी- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुुरी।
बैसे तो पूरे जिला इन दिनों भ्रष्टाचार का गढ बना हुआ है। जिले का कोई भी ऐसा विभाग नहीं है जहां खुलेआम भ्रष्टाचार ने अपने पैर न पसारे हो। चाहे वह रोड निर्माण की बात हो या फिर नाली निर्माण की,चाहे बात थीम रोड पर रेलिंग की हो या फिर पेड लगाने की। यहां ठेकेदार अधिकारीयों को कमीशन देकर घटिया काम कर रहे है। इसका नतीजा सिंध जलावर्धन में देखने के बाद भी यहां अधिकारीयों ने भ्रष्टाचार को खुली छूट दे दी है। इसी का नतीजा आज फिर देखने को मिला।

जिले में स्ट्रीट लाईट को लेकर पूरी थीम रोड पर अंडरग्राउंड लाइन विछाई गई है। इसके साथ ही गुरूद्धारा चौक पर लगे सिग्नल की लाईन भी अंडरग्राण्ड विछा रखी है। आज गुरूद्धारे के समीप अचानक रोड से तेज आग की लपटे निकलने लगी। तत्काल वहां भीड जमा हो गई। इस मामले की सूचना तत्काल फायर विग्रेड को दी।

तत्काल फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। इस दौरान वहां लगे ट्रैफिक सिग्नल बंद हो गए। अब देखना यह है कि यह आग शॉर्ट सक्रिट में सिग्नल की है या स्ट्रीट लाईट की। यह तो जांच के बाद ही क्लीयर होगा। परंतु इस दौरान लगभग 20 मिनिट तक गुरुद्वारे पर भीड जुट गई।