घर से बोवनी करने निकले किसान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत- Shivpuri News

NEWS ROOM
पिछोर।
जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के खुरई गांव में बोवनी के लिए निकले किसान बालकिशन जाटव की संदिग्ध मौत हो गई। बताया जाता है कि बालकिशन जाटव 25 जून की रात 9 बजे अपने खेत में बोवनी के लिए ट्रैक्टर किराए से करने निकले थे। इसके बाद वह रात भर घर नहीं आए।

रविवार सुबह पप्पू लोधी निवासी खुरई ने बताया कि बालकिशन खुरई रोड पर पड़ा हुआ है। जब मौके पर मृतक का पुत्र संतराम पहुंचा तो उसे उसके पिता मृत हालत में मिले। उनके पैर तथा हाथ में चोट के निशान थे। पुलिस ने पीएम कराकर जांच शुरू कर दी है।