गुप्तेश्वर महादेव शिवलिंग के पास से अचानक निकलने लगा पानी, श्रृद्धालुओं की उमडी भीड - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
आज शिवपुरी में प्राचीन राज राजेश्वरी मंदिर प्रांगण स्थिति शिवमंदिर में अचानक शिवलिंग के पास से पानी की धार निकालने लगी। अचानक निकली इस धार को देखकर यहां श्रद्धालुओं का जमाबडा हो गया। लोग इसे आस्था का प्रतीक मानते हुए कहने लगे कि यहां शिवलिंग का अभिषेक करने स्वयं गंगाजी आ गई है।

जानकारी के अनुसार राजेश्वरी मंदिर प्रांगण में स्थिति गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में स्थिति शिवलिंग के पास से अचानक पानी निकले लगा। जैसे ही यह पानी वहां मौजूद श्रृद्धालुओं ने देखा तो वह इसे भगवान का चमत्कार मान चरणामृत लेने लगे। हांलाकि यह पानी कहा से आ रहा है यह समझ से परे है। परंतु बारिश का मौसम होने के चलते अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि यह पानी बारिश होने के चलते कही से आया हो। परंतु लोग इसे आस्था का प्रतीक मान रहे है और यह श्रृद्धालुओं का तांता लगा हु