शिवपुरी। फिजीकल थाना क्षेत्र के सईसपुरा में निवासरत मयंक अग्रवाल का कमरे में रखा रूपयों से भगा बैग एक अज्ञात चोर चुरा ले गया। घटना उस समय घटित हुई, जब मयंक अपने कमरे में 45 हजार रूपए से भरा बैग खूंटी पर टांगकर सो गया। लेकिन कमरे का दरबाजा वह बंद नहीं कर सका।
जिसका फायदा उठाकर कोई चोर कमरे में घुस आया, जो मौके से बैग ले गया और जब मयंक की नींद खुली तो खूंटी से बैग गायब था। इसी दौरान उसके एक व्यक्ति वहां से भागते हुए भी दिखाई दिया। जिससे उसे संदेह है कि उक्त बैग वह अज्ञात व्यक्ति ही ले गया है। जिसे लेकर मयंक ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी है।