पिछोर। जिला मुख्यालय से करीब 80 किमी दूर पिछोर कस्बे के नजदीक गांव दबियाकलां में कल एक हृदयाविदारक दुर्घटना घटित हो गई। गांव के ठाकुर बाबा मंदिर पर यादव परिवार जब सत्यनारायण की कथा करा रहा था, उसी दौरान आकाशीय बिजली गिर गई।
जिससे कथावाचन कर रहे पंडित जैन पाराशर पुत्र सत्तु पराशर उम्र 45 वर्ष की मौत हो गई। जबकि हादसे में डेढ़ दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इतने अधिक लोग घायल हुए कि उन्हें ले जाने के लिए एम्बुलेंस कम पड़ गईं थीं।
जानकारी के अनुसार बिलरियानाथ ठाकुर बाबा मंदिर पर यादव परिवार की सत्यनारायण की कथा चल रही थी। दोपहर में अचानक तेज बिजली चमकने लगी और आसमान में बादल छा गए। उसी दौरान आकाशीय बिजली कथा वाले स्थान के नजदीक गिरी। जिसकी चपेट में कथा सुना रहे पंडित जयंत पाराशर आ गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे में रोहित यादव, शिवांश यादव, गौरव परिहार, अभय यादव, आशीष यादव, कल्ला, प्रतीक, मनीषा, भावना, केसकली, चंदनसिंह आदि घायल हुए हैं। इनमें अधिकांश बच्चे हैं। मामूली रूप से घायलों का इलाज पिछोर क सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है। जबकि गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। जिन्हें बड़ी मुश्किल में किसी तरह से एम्बुलेंस की व्यवस्था कर जिला अस्पताल ले जाया गया।