शिवपुरी। खबर करैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चौका से है जहां एक महिला ने बीते रोज पति से हुए झगड़े के बाद आज जहरीला पौधा खा लिया जिससे उसी हालत बिगड़ गई। गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसका उपचार जारी था।
जानकारी के अनुसार लक्ष्मी जाटव पत्नि प्रभांशु कमल जाटव निवासी ग्राम चौका ने बताया कि बीते रोज उसका पत्नी से झगड़ा हो गया था। पत्नी ने झगडे की बात मायके में बता दी। जिस पर महिला का पिता और भाई प्रभांशु के घर आए और उसकी मारपीट कर दी। जिसके बाद गांव वालों ने मामले को सुलझाया। महिला के पिता व भाई वहां से चले गए लेकिन वह करैरा थाने में अपने दामाद के खिलाफ एफआईआर करवा दी। आज जब घर पर कोई नही था तब लक्ष्मी जाटव ने जहरीला पौधा खा लिया। जब यह बात परिजनों को पता चला तो लक्ष्मी को इलाज के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया।