नरवर। जिले के नरवर थाना क्षेत्र के मगरौनी चौकी क्षेत्र के मायारामपुर गांव में बीते 23 जून से गायब बीए के छात्र की लाश तीसरे दिन कुएं में मिली है। युवक तीन दिन से गायब था औश्र घर से रात में टॉयलेट की कहकर निकला था। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कुएं से निकालाकर पीएम कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मृदुल कुशवाह पुत्र सतीश कुशवाह उम्र 21 साल निवासी मायारामपुर बीते 23 जून को अपने घर से रात्रि में टायलेट करने की कहकर गया और बापिस नहीं लौटा। उसके बाद परिजनों ने हर संभव जगह युवक की तलाश की परंतु युवक का कही कुछ पता नहीं चला। उसके तीसरे दिन युवक की लाश पास की गांव में एक कुएं में मिली है। बताया गया है कि युवक बीए का छात्र था। बीते कुछ दिनों से वह मानसिक रूप से परेशान था।