शिवपुरी। खबर मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई से है जहां अपनी शिकायत लेकर पहुंचे फरियादी ने बताया कि उसने नसबंदी का ऑपरेशन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग शिवपुरी में कराया था जिसके कुछ माह बाद ही मेरी पत्नि ने दो बच्चों को जन्म दिया। फरियादी का कहना है कि वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन करता है अब इनका पालने कैसे करूं मुझे आर्थिक सहायता राशि दिलाई जाए।
जनसुनवाई मे आए मस्तराम जाटव पुत्र राजाराम जाटव निवासी ग्राम कोडावदा मजदूरी कार्य कर अपना व अपने परिवार का जीवनयापन करता है। फरियादी ने अपनी पत्नी पिस्ता जाटव का नसबंदी का ऑपरेशन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग शिवपुरी में 17 मार्च 2021 को करवाया गया था लेकिन आॅपरेशन के बाद पत्नी पुनः गर्भवती हो गई जिसने 2 लड़कों को 3 नवंबर 2021 जन्म दिया।
फरियादी का कहना है कि मै बहुत परेशान हूं क्योंकि मेरे पहले से दो बच्चे है। उनका भरण पोषण नहीं हो जाने के कारण मैने पत्नी का ऑपरेशन करवाया था। लेकिन अब पुनः दो बच्चे ऑपरेशन के बाद पैदा होने से फरियादी काफी परेशान बना हुआ है। इसलिये अभी जो बच्चे पैदा हुये है उनके भरण—पोषण व शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता राशि व उनको प्रतिमाह राशि दिलाई जाए।