रात में सोया 3 बजे आंगन में मिली लाश- kolaras News

NEWS ROOM
कोलारस।
जिले के कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना के एडवारा गांव में 60 वर्षीय रघुवीर सिंह पुत्र भगवान सिंह यादव अच्छे भले सोए थे। सोने के बाद वह रात में टॉयलेट गए और वहीं उनकी करंट लगने से मौत हो गई।

मृतक की पत्नी सुबह 3 बजे जब उठी तो उसने देखा कि उसके पति मृत अवस्था में पड़े हुए थे। ऐसी आशंका बताई जा रही है कि रघुवीर सिंह टॉयलेट के लिए उठे होंगे और खुले तार की चपेट में वह आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।