शिवपुरी। जिले में अभी हाल ही में प्रारंभ हुए मेडीकल कॉलेज के प्रारंभ होते ही इसके आसपास की जमीन पर भूमाफियाओं ने कब्जा जमाना शुरू कर दिया है। इसकी शुरूआत सबसे पहले यहां मेडीकल कॉलेज के बाहर छोटी छोटी गुमटियों से की। उसके बाद यहां बडी संख्या में अतिक्रमण कर यहां केंटीन कैफेटेरिया खोल लिए गए। इस बेशकीमती जमीन पर मेडीकल कॉलेज के कर्ताधर्ताओं द्धारा खुला संरक्षण इन्हें दिया गया और यहां कुकुरमुत्तों की तरह दुकानें उंगने लगी।
इसे लेकर आज नगर पालिका सीएमओ शैलेष अवस्थी,यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव मय दल के पहुंचे और दुकानदारों को समझाइश देते हुए कहा कि आपके पास 24 घंटे का समय है। अगर 24 घंटे में यानी कल तक यहां से दुकाने नहीं हटाई तो कल इन दुकानों को प्रशासन हटा देगा। साथ ही प्रशासन का जो भी इन दुकानों को हटाने में खर्चा होगा वह भी इन दुकानदारों से बसूला जाएगा। अब देखना यह है कि प्रशासन इन दुकानों को हटा पाता है या फिर यह मामला भी दबा दिया जाएगा।