शिवपुरी। शहर के पोहरी बायपास चाैराहे पर अचानक सांड आपस में भिड़ बैठे और दोनों सांडों की लड़ाई के दौरान बुलट सवार युवक चपेट में आ गया। सांडों के हमले में घायल युवक ने सिटी कोतवाली थाना शिवपुरी में आवेदन देकर नगर पालिका सीएमओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
युवक का कहना है कि यदि बुलट के नीचे नहीं दबता तो उसकी जान चली जाती। जानकारी के मुताबिक हिमांशु पुत्र केके शर्मा निवासी वर्मा कॉलोनी शिवपुरी पर रविवार की शाम करीब 6 बजे पोहरी बायपास चौराहे पर हमला कर दिया। दो सांड अचानक लड़ते हुए कहां से आए, युवक को संभलने का मौका तक नहीं मिला। सांडों की भिंड में युवक बाइक सहित गिर गया।
बाइक के नीचे दबा रहा और सांड उसके ऊपर लड़ते रहे। इस बीच सांडों की लातों से युवक चोटिल होता रहा। लोगों ने लड़ते सांडों को बमुश्किल भगाया और युवक को बचा लिया। पहली बार अपनी जान पर बन आने पर युवक सिटी कोतवाली थाने पहुंचे। नगर पालिका सीएमओ शैलेश अवस्थी को जिम्मेदार बताते हुए एफआईआर की मांग रखी है। पुलिस ने आवेदन लेकर मामला जांच में ले लिया है।