शिवपुरी। शिवपुरी के खेल प्रेमियों के लिए गुड न्यूज आ रही हैं कि शिवपुरी से अब फुटबॉल खेलने के लिए स्टेट,नेशनल और इंटरनेशनल के द्वार खुल रहे है। खेल एवं युवक कल्याण विभाग पहली बार प्रदेश में शिवपुरी जिले में एक साथ दो फुटबॉल क्लब की शुरुआत की है। इन दोनों क्लब में ट्रायल बेस पर 80 खिलाड़ियों का चयन किया जाऐगा।
जिला खेल अधिकारी डॉ केके खरै ने बताया कि खेल विभाग द्वारा दो फुटबॉल क्लब में40-40 खिलाड़ियों का चयन करके प्रशिक्षित किया जाएगा। हर क्लब में 20 बालक और 20 बालिका खिलाड़ी रहेंगी। इस तरह दोनों फुटबॉल क्लब में 40 बालक और 40 बालिका खिलाड़ी रहेंगी। खास बात यह है कि प्रदेश में खेल विभाग द्वारा पहले फुटबॉल क्लब शिवपुरी में शुरू किए जा रहे हैं, जिससे फुटबॉल में रुचि रखने वाले बच्चों को खेल मैदान के साथ-साथ सारे संसाधन आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे। प्रतिभावान खिलाड़ी अपने खेल में और ज्यादा निखार लाकर आगे बढ़ सकेंगे।
आने वाले समय में दो और क्लब खुलेंगें
शिवपुरी जिले में दो क्लब के अलावा आने वाले समय में दो और फुटबॉल क्लब शुरू किए जाएंगे। इस तरह एक साथ चार क्लब संचालित होंगे। खास बात यह है कि फुटबॉल क्लब में शिवपुरी जिले के खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। क्योंकि संसाधन तो मिलेंगे, लेकिन विभाग द्वारा रहने की व्यवस्था नहीं की जाएगी। इसलिए जिले के खिलाड़ी घर से आकर नियमित अभ्यास कर सकेंगे। प्रशिक्षण के बाद इंटर क्लब, राज्य स्तर और नेशनल स्तर पर फुटबॉल मैच खेलने का मौका मिलेगा।
अंडर-14 वर्ग का चयन ट्रायल अगले सप्ताह से
खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा शिवपुरी जिले में अंडर-14 वर्ग के फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन ट्रायल अगले सप्ताह से शुरू करने जा रहा है। इसमें प्राइवेट क्लब से जुड़े खिलाड़ी भी ट्रायल दे सकेंगे। इसके अलावा फुटबॉल में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों को शामिल होने का मौका मिलेगा। चयन ट्रायल के बाद चिन्हित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण हर दिन शाम 4 से 6 बजे तक नियमित रूप से दिया जाएगा।