बेटे का इलाज कराने आया था,चौराहे पर धक्का मुक्की कर छीन लिया पर्स, 10 हजार ले गए- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
खबर शहर के मध्य स्थिति माधव चौक चौराहे से आ रही है। जहां एक युवक अपने बेटे का इलाज कराने लुकवासा से शिवपुरी आया था। जहां दो युवकों ने पहले तो धक्का मुक्की कर युवक से जबरन विबाद किया और उसके बाद यह युवक उसका पर्स छिनाकर भाग गए। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना कोतवाली में की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

कोतवाली मेें शिकायत करते हुए आनंद पुत्र बाबूलाल जैन निवासी लुकवासा ने बताया कि उसके बेटे की तबीयत खराब है। जिसके चलते उसने अपने बेटे को सुखदेव हॉस्पीटल में भर्ती कराया हुआ है। आज शाम लगभग 4 बजकर 40 वह माधव चौक चौराहे पर गया। जहां एक युवक बाईक से आया और एक युवक वहां पहले से खडा था।

तभी एक युवक उससे टकरा गया और उसके बाद दूसरा युवक भी जबरन आकर उससे टकरा गया। उसके बाद दोनों इसी बात को लेकर उससे मुंहबाद करने गए। तभी आरोपी विबाद के दौरान युवक की जेब में रखे पर्स को पार कर दिया। युवक के पर्स में इलाज के लिए लेकर आए 10 हजार रूपए रखे थे। उसके बाद आरोपी कमलागंज की और भाग गए। इस मामले की शिकायत पीड़ित ने सिटी कोतवाली में की। जहां पुलिस चौराहे पर लगे सीसीटीवी खंगाल रही है।