शिवपुरी। फक्कड़ कॉलोनी शिवपुरी में रहने वाली दो बच्चियां शौच की कहकर सामने लगे पार्क की टूटी बाउंड्रीवाल के अंदर चली गईं। मोर दिखाई दिया तो पीछा करते हुए घने जंगल में पहुंचकर रास्ता भटक गईं। हालांकि बुजुर्ग गार्ड ने वन चौकी पर दोनों बच्चियों को सुला दिया। इधर रात भर पुलिस पार्क के अंदर सर्चिंग करती रही। सुबह बच्चियां सुरक्षित मिल गईं।
फिजिकल थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि आरती उम्र 25 साल पत्नी दिनेश जाटव निवासी फक्कड़ कॉलोनी ने 6 मई की रात 8 बजे फिजीकल थाने आकर सूचना दी कि उसकी बेटी अनन्या जाटव 8 और आरती कुशवाह उम्र 7 साल पुत्री बनवारी कुशवाह शाम 5 बजे शौच की कहकर निकलीं थीं। पार्क की टूटी बाउंड्रीवाल के अंदर शौच करके नहीं लौटीं।
पुलिस ने पहले केस दर्ज किया,फिर नेशनल पार्क में सर्चिंग शुरू की और रात भर ढूंढते रहे। सुबह पार्क में स्थित वन चौकी के बाहर दोनों बच्चियां सुरक्षित मिल गईं। वन चौकी के गार्ड ने बताया कि बच्चियां रात 7-8 बजे भटकती हुईं आ गईं थीं। दोनों को वन चौकी में सुला दिया। बच्चियां सुरक्षित मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।