बुधवार को शहर के इन स्थानों पर बिजली रहेगी गुल, देखें आपके क्षेत्र का नाम तो नही - Shivpuri News
personNEWS ROOM
मई 10, 2022
share
शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 11 के.व्ही. लुधावली फीडर पर 11 मई को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त 11 के.व्ही. लुधावली फीडर के बंद रहने से प्रातः 09 बजे से दोपहर 3 बजे तक लुधावली एवं गौशाला क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।