पोहरी। अभी अभी खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने बाले मचा-देवरी मोड़ से आ रही है। जहा एक बस और बाइक की आमने सामने के जोरदार भिड़ंत हो गई,जिससे बाइक पर सवार दो लोंगो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,एक युवक इस हादसे में घायल बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार पोहरी से शीतला बस शिवपुरी की ओर जा रही थी तभी बमरा से पोहरी की ओर आ रहे बाइक सवारों ओर बस की आमने सामने से भिड़त हो गई। बताया गया है कि इस हादसे में सुनील जाटव पुत्र सुआलाल जाटव निवासी बमरा और शिशुपाल जाटव पुत्र सेवाराम जाटव निवासी झलवासा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जबकि इस हादसे में बाइक पर सवार शिवम पुत्र बालकिशन जाटव निवासी साखनोद थाना कोलारस को चोटें आई है। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया है। पुलिस ने लाशों को पीएम के लिए भिजवाकर मामले की जांच में जुट गई है।