पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के भौती थाना क्षेत्र से आ रही हैं कि भौती थाना क्षेत्र में निवास करने वाली विवाहिता उम्र 25 साल के साथ उसके पति के दोस्तो ने घर में घुसकर बलात्कार कर दिया है। बताया जा रहा है कि दोस्तो ने विवाहिता को उसकी बेटियों को जान से मारने की धमकी देकर इस घटना को अंजाम दिया हैं।
जानकारी के अनुसार 25 साल की विवाहिता ने भौंती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने दो माह की छोटी बेटी और बड़ी बेटी के साथ घर पर अकेली थी। इसी दौरान पति के दोस्त धर्मेंद्र बघेल निवासी नया अमोला और विकास बघेल निवासी सिरसौद आ गए। बेटियों को जान से मारने की धमकी देकर मेरे संग गलत काम किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 376 डी के तहत केस दर्ज कर लिया है।