पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना क्षेत्र के खोड़ चौकी से आ रही है। जहां आज एक अनियंत्रित पिकअप के पलट जाने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार सतीश पुत्र छोटेलाल झा 47 वर्ष निवासी खोड बपावली से पिकअप वाहन को लेकर खोड़ की ओर आ रहा था। तेजी और लापरवाही के चलते चालक सतीश का पिकअप से संतुलन खो गया। और पिकअप वाहन नेगमा वपावली के पास रोड किनारे गुलाटी खाते हुए पलट गया जिसके नीचे दबने से चालक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही खोड़ चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजीव दुबे पुलिस स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक का मर्ग कायम कर लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया हैं।