कोलारस। अनहोनी किसी भी प्रकार से हो सकती हैं,ऐसी ही विचित्र घटना कोलारस से आ रही है कि कोलारस में रहने वाली नव विवाहिता अपने पति से फोन पर बात कर रही थी,तभी कूलर की हवा से नवविवाहिता का दुपट्टा खीच लिया,जिससे नवविवाहिता का गला कस गया,घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसकी गंभीर हालत के चलते उसे ग्वालियर रैफर कर दिया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई हैे।
जानकारी के अनुसार नव विवाहिता राखी उम्र 22 साल पत्नी रंजीत सरदार निवासी कोलारस 6 मई की रात ड्राइवर पति रंजीत से फोन पर बात कर रही थी। बात करते हुए कूलर के पास पहुंच गई और कूलर ने दुपट्टा अंदर खींच लिया। गले में दुपट्टा फंसने से राखी फोन पर जवाब तक नहीं दे पा रही थी।
पत्नी रेखा का फोन पर रिस्पोंस नहीं आता दिखा तो रंजीत ने पड़ोसी को कॉल कर दिया। पड़ोसी पहुंचा तो राखी के गले में दुपट्टे फंसा हुआ था। दुपट्टा निकालकर कोलारस अस्पताल ले गए। जिला अस्पताल शिवपुरी रैफर किया, जहां से जीएमसी हॉस्पिटल भेज दिया। हालत ज्यादा खराब होने पर ग्वालियर रेफर किया है।