कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना क्षेत्र के डंगौरा गांव से आ रही है। जहां आज एक किसान को जहरीले सांप ने काट लिया। परिजन सांप का जहर उतारने के लिए झाड़ फूंक में लगे रहे। जब तक उसे उपचार के लिए लेकर जाते तब तक जहर पूरे शरीर में फैल गया और किसान की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार उधम सिंह पुत्र निरंजन कुशवाह उम्र 60 साल निवासी डंगौरा को घर में ही जहरीले सांप ने काट लिया। उधम सिंह ने इस मामले की जानकारी परिजनों को दी। परिजन तत्काल झांड फूंक में जुट गए परंतु उधम सिंह की हालात लगातार विगडती गई और उसने दम तोड दिया। इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।