शिवपुरी। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) शिवपुरी में सत्र 2022-23 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके है, जिसकी अंतिम तिथि 12 जून है। अपने निकटतम एम.पी.ऑनलाईन कियोस्क पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के साथ इच्छुक ट्रेड में प्रवेश पाने के लिए चॉइस फिलिंग करना आवश्यक है।
आईटीआई में 13 ट्रेड संचालित है। जिसमें इलेक्ट्रीशियन, स्टेनो हिंदी, टर्नर, फिटर, मशीनिस्ट, वेल्डर, मैकेनिक, डीजल इंजन, मैकेनिक मोटर व्हीकल, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, सर्वेयर, कोपा, फैशन डिजाइनिंग एण्ड टेक्नोलॉजी एवं ट्रेवल एण्ड टूर असिस्टेंट शामिल है। एडमिशन के लिए योग्यता कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए आईटीआई शिवपुरी में आकर हेल्प डेस्क पर संपर्क कर सकते है।