बैराड़। खबर जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड़ थाना अंतर्गत आने वाले गांव दुल्हारा से आ रही है कि गांव में रहने वाली एक विवाहिता के साथ गांव के धाकडो ने घर में घुसकर छेड़छाड़ कर दी। विवाहिता को बचाने आए उसके सुसरालिया के साथ भी आरापियो ने मारपीट कर दी।
जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग 12 बजे दुल्हारा गांव में रहने वाली विवाहिता अपने घर में सो रही थी,उसका पति सास और देवर घर में बने अन्य कमरो में सो रहे थे। बताया जा रहा हैं कि गांव में रहने वाले धाकड़ विवाहिता के कमरे मेें घुस गए और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे।
विवाहिता ने इस बात का विरोध करते हुए चिल्लाना शुरू कर दिया तो शोर सुनकर सास पति और देवर भी पहुंच गए। बताया जा रहा है कि विवाहिता के कमरे में घुसे नीरज धाकड़,रमन धाकड़,पवन धाकड़,जुझार सिंह धाकड़ और कारे ने विवाहिता के सुसरालियों के साथ मारपीट कर दी।
इस घटना की सूचना विवाहिता और उसके परिवार ने सोमवार की सुबह थाने मे आकर दी,जिस पर पुलिस ने सभी आरोपियो के खिलाफ छेड़छाड़,मारपीट,एससी एसटी एक्ट सहित मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।