शिवपुरी। जनसुनवाई मे शिकायत लेकर पहुंची बुजुर्ग महिला का कहना है कि मेरा पति मेरे बहू बेटे सभी मेरे साथ मारपीट करते हैं। मेरे पति ने मेरे मायके से मिली जमीन भी अपने नाम करा ली है और अब मेरे साथ मारपीट कर मुझे घर से निकाल दिया है और मुझे खाने को भी नही देते।
अपनी शिकायत लेकर पहुंची लक्ष्मी पनि भजन लाल जाटव निवासी बाचरौन नर्सरी तहसील पिछोर ने बताया कि मै अत्यंत गरीव जाटव समुदाय की महिला हूँ मेरी उम्र लगभग 90 वर्ष की है मैं वहां से चलकर जिला शिवपुरी जनसुनवाई में आई हूँ। उपरोक्त व्यक्तियों पर कानूनी कार्यवाही कर मेरी सुरक्षा एवं आर्थिक सहायता हेतु सहयोग करने की कृपा करें।
मेरा पति एवं बहु बेटे ने मेरा बटुआ छीन लिया जिससे मेरे 1000 रुपये रखे हुए थे तथा पंचनामा आदि दस्तावेज बुजुर्ग से छीना लिये और कहते है कि शिकायत करने नहीं जाने देंगे। मेरा पति एवं बहू बेटा मुझे घर में रहने नहीं देते हैं मैं भूखी-प्यासी गर्मियों में मरती फिर रही हूँ अतः इन सब के विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें।