शिवपुरी। चिकित्सा शिक्षा एवं भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास विभाग के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने 8 मई को एक दिवसीय प्रवास के दौरान शिवपुरी में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री सारंग 08 मई को दोपहर 01 बजे शिवपुरी में श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय का निरीक्षण एवं साधारण सभा की बैठक में सम्म्लिित होंगे। शाम 06.30 बजे कम्युनिटी हॉल, अनाज मण्डी रोड़ शिवपुरी में भगवान श्री चित्रगुप्त प्रकटोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। शाम 7.30 बजे शिवपुरी से भोपाल के लिए प्र्रस्थान करेंगे।