बाइक चोर सरगना को पकड़ने मे कोतवाली पुलिस को मिली सफलता, चोरी की 8 बाइक बरामद - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली थाने से है जहां कोतवाली थाना पुलिस ने कार्यवाही कर बाइक चोर सरगना को पकड़ने मे सफलता हासिल की है बताया जा रहा है बाइक चोर ने अभी तक 31 बाइक चोरी करना स्वीकार किया है वहीं पूछताछ करने पर अपने अन्य साथियों के नाम भी चोर ने बताए हैं जो बाइक चोरी मे उसके साथी है।

शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं के बाद शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल ने पुलिस को चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेकर जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए। जिसके बाद पुलिस द्धारा पड़ताल शुरू की जिसमे पता चला कि दीपक रजक अपने साथियों के साथ मिलकर बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है। पुलिस ने दीपक रजक की तलाश शुरू कर दी।

तलाशी के दौरान दीपक रजक को गिरफ्तार किया गया जब कड़ी पूछताछ की गई तो बाइक चोर ने बताया कि उसने अपने साथी बृजेश, कपिल खटीक और नीरज धाकड़ के साथ मिलकर 31 बाइक चोरी की है। चोरी करने के बाद बाइकों को कबाड़ी विवेक राठौर की दुकान पर एक से दो हज़ार में कटवा देता था। पुलिस ने बाइक चोरों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 8 बाइक बरामद की हैं।