शिवपुरी। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र के टपकेश्वर के समीप कार हादसे का शिकार हो गई। टायर फटने से कार असंतुलित होकर कई पलटी खाते हुए खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को शिवपुरी मेडिकल कॉलेज से ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।
ग्वालियर जिले के डबरा पिछोर से लड़की वाले कार में सवार होकर शिवपुरी निवासी ब्रजेश शर्मा के पुत्र राहुल शर्मा को फलदान देने के लिए आ रहे थे। टपकेश्वर क्षेत्र में कार का टायर फट गया और गाड़ी असंतुलित होकर कई पलटी खाई।
बताया गया है कि इस हादसे में शैलेंद्र शर्मा पुत्र रमेश शर्मा 25 साल निवासी पिछोर डबरा, आशु गुर्जर पुत्र रामबरन गुर्जर 18 साल निवासी बाबूपुर पिछोर, बृजेंद्र गुर्जर पुत्र कप्तान गुर्जर उम्र निवासी बाबूपुर, राकेश दुबे पुत्र जगदीश दुबे 45 साल निवासी बाबूपुर, राकेश श्रीवास्तव पुत्र रामकृष्ण 38 साल निवासी पिछोर,दाताराम परिहार पुत्र बाबूलाल 67 साल निवासी बाबूपुर घायल हुए हैं। वहीं उपदेश श्रीवास्तव पुत्र किशोरीलाल 45 साल निवासी पिछोर, नितिन शर्मा पुत्र कल्लू शर्मा 20 साल निवासी पिछोर, रवि शंकर पुत्र प्रमोद शर्मा 25 साल निवासी बाबूपुर की मौत हुई है।