शिवपुरी। आज जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर पहुंची नगर पालिका की सफाईकर्मी महिला ने बताया कि उसे 5 माह से वेतन नहीं मिला है। साथ ही उसका पति भी नगरपालिका कर्मचारी है उसे भी वेतन नही मिला है, जिस कारण प्रार्थी परिवार का भरण पोषण नही कर पा रही है। इसकी शिकायत सीएमओ से भी की लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद कलेक्टर के पास आना पड़ा।
जनसुनवाई मे कोतवाली के पीछे निवास करने वाली कृष्णा ने बताया कि वह नगर पालिका परिषद शिवपुरी में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत है, लेकिन उसे पिछले 5 माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है। महिला का पति भी नगर पालिका मे ड्राइवर है उसे भी वेतन नही मिली है जिस कारण बच्चों के भरण पोषण में काफी परेशानी आ रही है।
जब इस संबंध में सीएमओ के पास बातचीत करने के लिए गए तो कोई स्पष्ट जबाव नहीं दिया और बोले कि सैलरी मिल जाएगी लेकिन अभी तक नहीं मिली। महिला का कहना है कि मेरा वेतन दिलवाया जाए जिससे मुझे आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े।