लाडली लक्ष्मी 2.0 योजना: चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने पुष्पवर्षा से किया लाड़लियों का स्वागत - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। "लाड़ली लक्ष्मी उत्सव" के तहत मातृ दिवस पर मानस भवन में चिकित्सा शिक्षा एवं भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास विभाग के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदेश सरकार की इस महात्वाकांक्षी योजना के तहत जिले की 96 हजार से अधिक बेटियाँ अब तक लाड़ली लक्ष्मी बन चुकी हैं।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर पुष्पवर्षा से लाड़लियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर बाघा बार्डर के भ्रमण से लौटी लाडली लक्ष्मियां को तथा दो बेटियों के बाद परिवार नियोजन अपनाने वाले अभिभावकों को सम्मानित किया गया।
राज्य स्तरीय लाडली उत्सव कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण लाडली लक्ष्मियों को बडी स्क्रीन पर दिखाया-सुनाया गया।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाडली लक्ष्मी 2.0 योजना का शुभारंभ किया, लाडली लक्ष्मी संवाद ऐप लान्च किया तथा लाडली लक्ष्मी पंचायत के लिए पुरस्कारों की घोषणा की तथा जनसम्पर्क विभाग द्वारा तैयार की गई लाड़ली लक्ष्मी किताब का विमोचन किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा श्री प्रहलाद भारती ने अपने विचार व्यक्त किए। आरंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन एवं कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा श्री प्रहलाद भारती, राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड भोपाल के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा श्री नरेन्द्र बिरथरे, विधायक कोलारस श्री वीरेंद्र रघुवंशी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजू बाथम, कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल सहित अन्य अधिकारी, बड़ी संख्या में लाडलियां अपनी-अपनी माताओं के साथ मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन श्री गिरीश मिश्रा के द्वारा किया गया।

इन स्थानों पर भी आयोजित हुए कार्यक्रम

जिला स्तरीय मानस भवन शिवपुरी सहित गीता पब्लिक स्कूल, हैप्पीडेज स्कूल कत्थामिल शिवपुरी, फिजीकल कॉलेज शिवपुरी, डाईट झांसी रोड़ शिवपुरी एवं समस्त विकासखण्ड स्तर पर जनपद पंचायत का हॉल एवं नगर पंचायत का हॉल आदि स्थानों पर लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इन लाड़ली लक्ष्मियों का हुआ सम्मान

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाली जिले की लाड़ली लक्ष्मियों को कार्यक्रम में सम्मानित किया। इनमें बाघा बॉर्डर पर जाने वाली कु.पलक तोमर, सृष्टि पौंड्रिक, प्राची शर्मा एवं हिमांशी ओझा, लॉन टेनिस प्लेयर पूर्वी शर्मा, शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाली कु.आध्या खण्डेलवाल, वैष्णवी झा, अंजली ओझा तथा अनाथ लाडली बालिकाओं में परी चौहान, खुशी चौहान, वंदना कुशवाह, लक्ष्मी शाक्य, सौम्या सेन, रूचि साहू, निष्ठा जोशी, लाडली उत्सव पर एकल गायन प्रस्तुति देने पर रेणु शर्मा, लाडली गान पर नृत्य प्रस्तुति देने पर कु.नयंशी जाटव, कु.रिद्धिमा मिश्रा, लाडली लक्ष्मी गान पर रेखा शर्मा को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इन दम्पत्तियों का हुआ सम्मान

एक या दो बेटी पर परिवार नियोजन अपनाकर बेटा व बेटी के विभेद को कम करने की दिशा में समाज को संदेश देने वाले दम्पत्ति सरोज-संतोष शर्मा, मिथलेश यादव, राधा-बंटी परमार, अंजू-अजीत जैन, मनीष-रोहिणी केलकर, त्रिवेणी-नारायण रजक, संजय-नम्रता पौंड्रिक, अचल श्रीवास्तव, ममता रजक, शकील शबाना, रशीद-तरन्नुम खान, अनवर-अफसाना, ईशाक-निगत खांन, शाहरुख-साहिबा, आरती-विपिन बरार, मीना शिवहरे, हेमलता पाराशर, दीपा जाटव, डोली जाटव, रेशमा-वाहिद खांन, नीतू-विजय जाटव, रिचा-पंकज भारद्वाज, रीना-नितिन जैन, दिव्या-दिलीप राजपूत, उषा-योगेश शाक्य, रूपेश-अल्का गुप्ता, मुकेश-सीमा जैन, यास्मीन-मोहम्मद, ममता-हरिकिशन, श्वेता-अनिल पालीवाल, पूनम-विनोद, सीमा-प्रभात मिश्रा, लीला-नंदकिशोर, जया-रोहित चौहान, रेखा-राजीव विरमानी, नीलम-दीपेंद्र राजावत शामिल है।