बैराड़। खबर बैराड़ थाना क्षेत्र के टोरिया रोड से है जहां आज शाम 4 बजे एक तेज रफ्तार कार अनयंत्रित होकर रोड किनारे बने गहरे गड्ढे मे जाकर पलट गई। दुर्घटना के समय कार मे 3 लोग सवार थे जिसमे से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना स्थल पर पहुंची बैराड थाना पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार कार सवार जाम खो से अपने गांव बैंहटा सहसराम जा रहे थे तभी टोरिया गांव के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना मे श्रीकृष्ण जाटव की मौके पर ही मौत हो गई वहीं कार मे सवार उम्मेद और ड्राइवर संदीप धाकड गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना स्थल पर पहुंची बैराड थाना पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया और मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है।