शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए हैं। 10वीं के छात्रों की पूरक परीक्षा 21 से 30 जून के बीच होगी। वहीं 12वीं की पूरक परीक्षा 20 जून को होगी। इसके साथ ही माशिमं ने मार्कशीट में गलती में सुधार के लिए 15 दिन का समय दिया है। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। एमपी ऑनलाइन से आवेदन करना होगा।