शिवपुरी। आज 18 वी बटालियन बाईपास पर यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया जिसका उद्देश्य खूबत घाटी जो की ब्लैक स्पॉट है वहां 3 वर्षों में 43 एक्सीडेंट एवं 19 लोगों की मौत हुई है एवं शिवपुरी जिले में चार वर्षो में कुल दुर्घटना 4033 हुई जिसमे 1055 मृतक एवं 4735 घायल हुए। इसके चलते आज इस कार्यक्रम के जरिए यातायात नियमों की जानकारी दी गई एवं 20 लोगों पर चालानी कार्रवाई भी की गई पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल सर द्वारा भी लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान एक युवक बाईक पर हैलमेट लगाकर निकल रहा था। तभी यमराज ने इस बाईकर्स को आयुष्मान भव का आर्शीवाद दिया।
यमराज एवं चित्रगुप्त द्वारा भी लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया इस कार्यक्रम में एसडीएम शिवपुरी गणेश जायसवाल, एसडीओपी शिवपुरी अजय भार्गव, पीडब्ल्यूडी ई ई धर्मेंद्र यादव, पीडब्ल्यूडी एसडीओ हरिओम अग्रवाल, कोतवाली टीआई सुनील खमरिया, देहात टी आई विकास यादव, यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव, फिजिकल थाना प्रभारी कृपाल राठौड़, सूबेदार नीतू अवस्थी, सूबेदार प्रियंका घोष, वैभव (कुक्कू), भानु प्रताप रैकवार एवं समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद था।