शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के तारकेश्वरी कॉलोनी से आ रही है। जहां तारकेश्वरी कॉलोनी में कचरे में लगी आग की चपेट में एक कार का गई। देखते ही देखते यह कार कुछ देर में राख बन गई। इस मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड को दी। परंतु जब तक फायर बिग्रेड पहुंचती कार राख में तब्दील हो गई।
जानकारी के अनुसार तारकेश्वरी कॉलोनी में कोलारस नगर पंचायत अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे के घर के पास एक खाली प्लॉट में कॉलोनी के लोग कचरा डाल देते है। इसी प्लॉट में प्रेम प्रकाश उर्फ बंटी शर्मा पुत्र भोलाराम शर्मा की कार टाटा सूमो खडी थी। किसी ने वहां कचरें को जलाने के उद्देश्य से आग लगा दी। यह कचरा जल गया और धीरे धीरे यह आग कार के पास आ गई और कार को चपेट में ले लिया।
बताया गया है कि कार पूरी तरह से धूं धू कर कुछ देर में महज आग का गोला बन गई। जब तक कॉलोनी के लोग आग पर काबू पाते कार पूरी तरह से राख में तब्दील हो गई। इस मामले की सूचना फायर विग्रेड को दी। फायर बिग्रेड जब तक पहुंच पाती कॉलोनी के लोगों ने आग पर काबू पा लिया।