शिवपुरी। शिवपुरी शहर में पेयजल व्यवस्था की निगरानी व पेयजल समस्या की शिकायतों के निराकरण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। पेयजल की समस्या होने पर इन नंबरों पर कॉल कर शिकायत कर सकते हैं। कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाएगा।
शहर की पानी की शिकायतों के निराकरण के वार्डवार चार जोन बनाए गए है। जिसमें जोन एक में वार्ड नम्बर 1 से 7 तक के निवासी मो. 7354449021 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। जोन-दो में वार्ड नम्बर 8 से 15 तक के निवासी मो.7354449022, जोन-तीन में वार्ड नम्बर 16 से 27 तक के निवासी मो. 7354449023 तथा जोन-चार में वार्ड नम्बर 28 से 39 तक के निवासी मो.7354449025 पर संपर्क कर सकते है।