महावीर त्रिवेदी को मां का निधन, उठावनी कल - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। भारतीय विद्यालय के पास रहने वाले महावीर त्रिवेदी की मां शकुंतला त्रिवेदी का स्वर्गवास कल मंगलवार को हो गया है। जिससे पूरे शहर में शोक की लहर दौड गई। मां शकुंतला त्रिवेदी पत्नी स्व श्री कर्मवीर त्रिवेदी की उठावनी कल 21.04. 2022 गुरुवार को सायंकाल 4 से 5 बजे निज निवास भारतीय विद्यालय के पास होगी ।

अब अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोडकर गई है। जिसमें शोकाकुल महावीर त्रिवेदी (पुत्र), दिव्या शर्मा (पुत्री). नयनी त्रिवेदी (पुत्री), अर्चित त्रिवेदी (पौत्र), प्रतीक त्रिवेदी (पौत्र) गौतम त्रिवेदी (पौत्र) एवं समस्त त्रिवेदी परिवार शामिल है।