शिवपुरी में दंगा: बलवाइयों पर छोड़े अश्रु गैस के गोले, बलबे को शांत कर पुलिस ने किया शक्तिप्रदर्शन - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज पुलिस परेड ग्राउण्ड में शिवपुरी पुलिस ने बलवे और दंगे के हालातों से निपटने के लिए मौक ड्रिल की। इस बीच पुलिसकर्मीयों को दंगा और बलवे के बीच आक्रोशित भीड से निपटने के गुर बताए। पुलिस ने बलवाईयों पर अश्रुगैस के गोले छोडे और साथ ही जब नहीं माने को उनपर फायरिंग की भी मौक ड्रिल की। उसके बाद शहर में शांति स्थापित करने के लिए पैदल फ्लैग मार्च कर पुलिस का शक्ति प्रदर्शन किया।

एसपी राजेशसिंह चंदेल के निर्देशन एवं पर्चवेक्षण में पुलिस लाइन शिवपुरी में बलवा ड्रिल सामाग्री हैलमेट, बॉडीगॉर्ड, जाली, लाठी, अश्रुगैस एवं गैस गन आदि का निरीक्षण कराया गया एवं बलवा सामाग्री के साथ सुबह 7.30 बजे से 9 बजे तक पुलिस लाइन शिवपुरी के पुलिस परेड ग्राउण्ड पर एएसपी प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी शिवपुरी अजय भार्गव, रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव एवं थाना प्रभारी कोतवाली, देहात, फिजीकल, थाना यातायात प्रभारी तथा पुलिस लाइन शिवपुरी एवं नगर के थानों के लगभग 120 अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति मे बलवा ड्रिल सामाग्री के साथ मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया गया।

इसके बाद नगर शिवपुरी मे सुबह 9 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड से अधिकारी कर्मचारियों द्वारा कानून व्यवस्था ड्युटी मे उपयोग किये जाने बाले दंगा बिरोधी उपकरणों, जिनमे जाली, हैलमेट, नीकैप पहनकर लाठी एवं शील्ड आदि के साथ लगभग 5 किमी. का पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया, जो नगर शिवपुरी के प्रमुख मार्गों पर होते हुए वापस पुलिस परेड ग्राउण्ड मे आकर समापन हुआ ।

इसी प्रकार जिलान्तर्गत अनुभाग स्तर शिवपुरी, करैरा, कोलारस, पिछोर, पोहरी अनुभागों मे आगामी त्योहारों को दृष्टीगत रखते हुये संबंधित एसडीओपी के निर्देशन मे एवं थाना स्तर पर संबंधित थाना प्रभारियों द्वारा बलवा ड्रिल का अभ्यास किया एवं बलवा सामाग्री के साथ पैदल मार्च निकाला गया ।

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय भोपाल से निर्देश मिले थे कि जिले के सभी थानों पर आज एक साथ बलवा ड्रिल, मॉक ड्रिल एवं फ्लैग मार्च का आयोजन किया जाए। इसी के चलते आज शिवपुरी जिले के सभी थानों में बलवा ड्रिल, मॉक ड्रिल सहित फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। आयोजित मॉक ड्रिल, बलवा ड्रिल में स्थिति से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही फ्लैग मार्च निकालकर जनता को शांति व्यवस्था को बनाए रखने की अपील जिले भर में की गई है।