शिवपुरी। आज जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गगन वाजपेयी ने जनपद पंचायत शिवपुरी के ग्राम गढ़ीबरौद के आदिवासी बस्ती में पेयजल आपूर्ति की समस्या का निराकरण न किए जाने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपयंत्री, ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए है।
जारी आदेश के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपयंत्री के.पी.गुप्ता, ग्राम पंचायत गढ़ीबरौद के सचिव दीपक शर्मा और रोजगार सहायक मस्तराम रावत को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए है। संबंधित अपना स्पष्टीकरण 02 मई दोपहर 12 बजे तक कार्यालय जनपद पंचायत शिवपुरी में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।