शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचे मजदूरों ने अमित डीजे के मालिक पर जमदूरी के पैसे नहीं देने और मांगने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीड़ित मजदूरों ने पुलिस अधीक्षक से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले में थाना प्रभारी को मामले की जांच करने की कहा।
मनियर निवासी परमाल पुत्र माखनलाल जाटव ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया है कि 20 अप्रैल को लकी गार्डन में बारात में अमित डीजे वाले लाइट के गमले व मजदूर लगे थे। कुल मजदूरी 16 हजार रुपए थी जिसमें से अमित ने 2 हजार 500 रुपए दिए बाकी बचे हुए रूपए नहीं दिए। जब अमित से बचे हुए रुपए मांगे तो गाली—गलौंज कर मारपीट करते हुए भगा दिया। पीड़ित मजदूरों ने बताया है कि वह मजदूर है और मजदूरी में जो पैसे मिलते है उसी से उनका घर चलता है। अब 16 हजार रुपए उनके लिए बहुत है जिन्हें आरोपी से वापस दिलाए जाए।