शिवपुरी। जिले में जैसे जैसे गर्मी का तापमान बढ़ता जा रहा है जिले में बिजली की अघोषित कटौती जारी है। मेंटेनेंस के नाम लगातार शहर में प्रतिदिन घंटो कटौती जारी है। जिसे लेकर आज युवा कांग्रेस ने पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेस के पदाधिकारी सत्यम नायक ने अपनी टीम के साथ आज चाबी घर पहुंचकर प्रदेश सरकार को टारगेट करते हुए जमकर हंगामा किया। सत्यम नायक ने बताया है कि बिजली को लेकर भाजपा सरकार जमकर लोगों से लूट खसोट कर रही है। जमकर मनमाने बिल थमाए जा रहे है। परंतु बिजली नहीं मिल रही। बिजली विभाग द्धारा मेंटेनेंस के नाम पर जमकर बिजली की कटौती की जा रही है अब यह समझ से परे है कि ऐसा क्या मेटीनेस विभाग द्धारा किया जा रहा है जो प्रतिदिन हो रहा है।