शिवपुरी। जिले में कोरोना का ग्राफ अब धीरे धीरे बढने लगा है। अब मरीज बुखार खांसी होने पर अपनी जांच करा रहे है तो वह पॉजीटिव आ रहे है। बीते 7 दिन की बात करें तो एक के बाद एक शिवपुरी जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसी बीच खबर आई है कि आज शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह की कोरोना रिपोर्ट आई है। जिसमें कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह पॉजीटिव आए है।
बताया गया है कि कल से कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को बुखार और हल्का जुखाम की शिकायत थी। जिसके चलते उन्होने रेपिट किट से जांच कराई। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई और उन्होंने स्वयं को आईसोलेट करते हुए उसके संपर्क में रहे कर्मचारीयों को आईसोलेट होने की सलाह दी। उसके बाद इन्होने अपना सेंपल आरटीपीसीआर के लिए भिजवाया। जहां आज 31 सेंपल रिपोर्ट में से कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। कोरोना की तीसरी लहर में भी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और एसपी राजेश सिंह चंदेल पॉजीटिव आए थे।