पोहरी में सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का किया सम्मान - Pohri News

Bhopal Samachar
पोहरी। प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक माह तक लगातार सामाजिक न्याय पखवाड़ा चलाया जा रहा है जिसके तहत क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे है जिसमे शासन की विभिन्न योजनाओं से लोगो को अवगत कराया जा रहा है।

मंगलवार को अमन पब्लिक स्कूल परिसर में भाजपा मंडल पोहरी द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष अशुतोष जैमिनी, भाजपा नेत्री राजकुमारी शेलेन्द्र सिंह धाकड़ द्वारा अनुभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ का सम्मान किया गया इस दौरान भाजपा नेत्री राजकुमारी शेलेन्द्र धाकड़ ने कहा कि आज हमारी मातृ शक्ति भी कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में कार्य कर रही है।

जहाँ बीते साल कोरोना महामारी के दौरान कोरोना फाइटर के रूप में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने भी अनूठा सहयोग किया जिन्होंने न सिर्फ अपनी जान की चिंता की बल्कि अपने क्षेत्र के लोगो की जिंदगी की चिंता कर उन्हें लगातार जागरूक किया और वेक्सीनेशन में भी लगातार सहयोग किया। इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा जिला महा मंत्री पृथ्वीराज सिंह जादौन, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, महामंत्री दिनेश जाटब, वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मीनारायण खटीक,सहित आंगनवाडी कार्यकर्ता मौजूद रही।