आमने-सामने से टकराई बाइक:रणवीर सिंह की मौके पर मौत,दूसरा मामूली घायल - Pichhore News

Bhopal Samachar
1 minute read
पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के बामौरकला थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पहाड़पुर के पास गुरुवार की दोपहर दो बाइको की आमने सामने की भिड़ंत में एक बाइक चालक की मौत हो गई,जबकि दूसरे बाइक सवार को मामूली सी चोटे आई। पुलिस ने आरोपी बाइक सवार पर मामला दर्ज कर लिया हैं।

जानकारी के अनुसार रणवीर उम्र 26 साल पुत्र परवल सिंह गुरुवार की दोपहर अपने गांव से बाइक पर सवार होकर पहाडपुर स्थित अपनी ससुराल जा रहा था। रास्ते मे ही सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने परवल सिंह की बाइक में सामने से टक्कर मार दी। इस घटना में रणवीर की मौके पर ही मौत हो गई।

वही सामने वाले बाइक सवार को मामूली सी चोटें आई हैं। मामले की सूचना पर से पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम कराकर आरोपी वाहन चालक पर मामला दर्ज कर लिया है।