कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम रामगढ़ तालाब की पुलिया के पास से आ रही है। जहां एक बबूल के पेड़ से गांव के एक युवक की लाश लटकी हुई मिली। इस मामले की सूचना गांव के चौकीदार ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को नीचे उतारा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मेहरबान पुत्र जगनीराम कुशवाह उम्र 35 साल निवासी पीरोठ हाल निवासी खतौरा खतौरा में ही किराए से अपनी मां के साथ रहकर मजदूरी करता है। आज सुबह इसकी लाश रामगढ़ के तालाब के पास बबूल के पेड से लटकी मिली है। उसके गले में उसकी ही टॉविल से युवक ने फांसी लगाई है।
बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी जो कि नई सराय थाना क्षेत्र की रहने वाली है वह बीते 20 दिन पूर्व अपने प्रेमी हृदेश कुम्हार के साथ अपनी एक 10 साल की बेटी को लेकर फरार हो गई। इसका एक 12 साल का बेटा मेहरबान के साथ था। इसी के चलते वह बीते दिनों से परेशान था और उसने यह कदम उठाया। बताया गया है कि अब मृतक के घर में एक बूढी मां और 12 साल का बेटा बचा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।