कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम मोहरा से आ रही है। जहां एक युवक ने नशे में धुत्त होकर अपने ही घर में रखी कीडे मारने की दवा खा ली। जिससे युवक को उपचार के लिए कोलारस उप स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। जहां युवक की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। युवक इतना नशे में धुत्त था कि उसने अस्पताल में ही जमकर हंगामा किया। यहां तक कि अपने पिता को भी नहीं छोडा और पिता के साथ ही हाथापाई पर उतारू हो गया।
जानकारी के अनुसार हरिचरण पाल पुत्र जनवेद पाल उम्र 28 साल निवासी मोहरा ने आज शराब के नशे पीने का आदि है। बीती रात्रि युवक नशे में धुत्त होकर अपने घर आया और अपनी पत्नि से लडने लगा। इसी विबाद के बीच पत्नि ने उसे समझाने का प्रयास किया तो युवक ने आत्महत्या के उद्देश्य से घर में रखी कीटनाशक दबाई पी ली। हरिचरण ने नशे में अस्पताल में जमकर हंगामा किया। उसने इतना नशा किया हुआ था कि पिता तक को नहीं बख्शा। भाइयों समेत अन्य परिजनों ने पकड़ कर उसे काबू में किया।